Megh Aaye Kavita Mein Aaye Hue muhavare Shabd ke Arth likhiye

प्रिय विद्यार्थी ,

‘मेघ आए’ कविता में निम्नलिखित मुहावरों का प्रयोग हुआ है :-
  1. बन-ठन के – सज-धज के / तैयारी के साथ
उदाहरण :- वह हर वक्त बन-ठन के रहता है ।
  1. सुधि लेना – खबर लेना
उदाहरण :- आपने बहुत दिनों के बाद हमारी सुध ली ।
  1. गाँठ खुलना – समस्या का समाधान होना
उदाहरण :- बात करने से अनेक कठिनाइयों के गाँठ खुल जाते हैं ।
  1. बाँध टूटना – धैर्य खोना
उदाहरण :- हर वक्त अपमानित होने से उसके धैर्य का बाँध टूट गया ।
   
 आप अपने से भी मुहावरों से वाक्य बना सकते हैं ।
आभार ।
 

  • 1
SORRY I DON'T KNOW 
  • 0
What are you looking for?