Mera priy khel in hindi on chess

क्रिकेट भारत में अत्यधिक लोकप्रिय खेल है। भारत में इसकी दीवानगी इस कदर है कि लोग अपने कार्यालयों से अवकाश लेकर घरों में मैच देखने के लिए बैठे रहते हैं। यदि मैच किसी कारणवश नहीं देख पा रहे हों, तो अपने मोबाइल फोन या रेडियो से इसका हाल जानते रहते हैं। इस खेल का इतिहास लगभग 500 साल पुराना है। यह पहले-पहल इग्लैंण्ड में खेला जाता था। तब इसका स्वरूप इस तरह नहीं था। इसने ये स्वरूप वर्षों की मेहनत से पाया है। आरंभ में क्रिकेट में पाँच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट हुआ करते थे। परन्तु जब आयोजकों को इस बात का आभास हुआ कि पाँच दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला दर्शकों में उपजे रोमांच को समाप्त कर देती है, तो उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला को आरम्भ किया। एक दिवसीय क्रिकेट में 50 ओवर खेले जाते थे। दर्शकों में यह क्रिकेट खासा लोकप्रिय रहा पर बदलते समय के साथ और लोगों में समय की कमी के कारण 50-50 ओवर का एक दिवसीय मैच भी लम्बा लगने लगा। तब समय की माँग के अनुसार आयोजकों ने नया प्रयोग किया और इसमें ओवरों की संख्या को कम कर 20 ओवर तक खेलने का फैसला लिया। इसकी लोकप्रियता का आज यह आलम है कि आज यह सबकी ज़ुबान पर है। 

  • 7
What are you looking for?