Meritnation can you give me some tips to improve spelling mistakes in hindi. That's my weak point.
THANK YOU
YOUR SINCERLY EESHA
मित्र इस प्रकार की गलती के लिए आपको आवश्यक है कि मात्राओं के उच्चारण को समझें। जब तक आप मात्राओँ के प्रयोग को नहीं समझेगें आपसे शब्द लिखने में गलतियाँ होती रहेंगी। इसके अतिरिक्त हिन्दी की छोटी-छोटी कहानियाँ पढ़ें और देखें कि उसमें शब्दों का कैसे प्रयोग किया गया है। पढ़ते वक्त शब्दों के प्रयोग में ध्यान रखें। जिन शब्दों में आपको कठिनाई आती है, उसे लिखकर-लिखकर याद करें। मित्र आपको थोड़ी सी मेहनत करनी है। आगे चलकर यही मेहनत आपकी हिन्दी अच्छी करने में सहायता करेगी।