mitra ko janam din par nimantran patra

पता: ........................

दिनाँक: ........................

 

प्रिय मित्र सागर,

बहुत प्यार!

तुम्हें आज विशेष कारण से पत्र लिख रहा हूँ। तुम जानते ही हो की आगामी सप्ताह मैं मेरा जन्मदिन है। माता-पिताजी ने फैसला किया है इस बार वह मेरा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाएँगे। उन्होंने मुझे मेरे सभी मित्रों को आमंत्रित करने के लिए कहा है। तुम मेरे परम मित्र हो। अतः तुम्हें जन्मदिन पर आने का निमंत्रण पत्र के माध्यम से भेज रहा हूँ।

आशा करता हूँ कि तुम मेरे जन्मदिन पर अवश्य आओगे। मेरे जन्मदिन का कार्यक्रम  शाम के समय सात बजे होना तय हुआ है। परंतु मैं तुम्हें एक दिन पहले का आमंत्रण भेज रहा हूँ। एक दिन पहले आकर मेरी सहायता करना। पत्र मिलते ही तुरंत चले आना। घर में सबको नमस्ते कहना।

तुम्हारा मित्र

राघव

  • 112
What are you looking for?