Mitra ko rashtriya teeranbaji pratiyogita me rajat padak Milne par apne mitra ko shubhkamna dete hue sandesh likhiye

प्रिय छात्र  आपका उत्तर इस प्रकार है।

 
दिलशाद गार्डन,
नई दिल्ली।
दिनांक: ..............
 
प्रिय शोभना,
मधुर स्नेह!
कल तुम्हारा पत्र मिला। मुझे यह समाचार पढ़कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई कि तुमने राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। तुम्हारी यह सफलता प्रशंसा के योग्य है। मुझे तुमसे यही आशा थी। यह बड़े सम्मान की बात है। तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हारे माता-पिता तो फूले नहीं समा रहे होंगे। यहाँ पर तुम्हारे सभी मित्रगण भी तुम्हारी इस सफलता पर बहुत ख़ुश हैं।
 
मेरे माता-पिता ने भी तुम्हें शुभकामनाएँ व आशीर्वाद भेजा है। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि तुम इसी तरह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करती रहो और अपने परिवार का नाम रौशन करो। तुम्हारी तरफ़ से मिठाई उधार रही। अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना। तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा रहेगी। पत्र अवश्य लिखना।
तुम्हारी सखी,
कमला
 
 

 

  • 1
What is rest
  • 0
?????
  • -1
What are you looking for?