mujhekpaas ke kapdeki aatmakathalikhni hai.....kya aap meri madad karenge.....

मित्र हम आपको इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। आप स्वयं इस विषय पर विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका लेखन कौशल बढ़ेगा। 

मैं कपड़ा हूँ। मुझे कपास से बनाया गया है। पहले मुझे कपास के रुप में खेतों में उगाया जाता है। उसके बाद काटा जाता है। कपास के फूलों से बीज निकालकर रुई बनाई जाती है। उस रुई से धागे बनाए जाते हैं तथा उन्हें अलग-अलग रंगों में रंग दिया जाता है। इस प्रकार मेरा निर्माण होता है। मैं बहुत सुंदर तथा हल्का होता हूँ। लोग मृुझे पहनना पसंद करते हैं। मैं ज्यादा महँगा भी नहीं आता।.......................

  • 0
What are you looking for?