nadeya seche khate ko,tote kutare aam
suraj thakedar-sa,sabko baate kam

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
इसका तात्पर्य है कि नदियाँ के द्वारा खेतों में पानी दिया जाता है। तोते आम को कुतर-कुतर कर खाता है। उसे आम खाना अच्छा लगता है। सूरज ठेकेदार के समान लोगों को काम देने का काम करता है। अर्थात जब सूरज उगता है, तो प्रकृति अपने काम करने लग जाती है। ऐसे लगता है मानो वह ठेकेदार के समान काम बाँट गया हो।

  • 0
What are you looking for?