nadi ki atmkatha par nibandh chahiye hindi me

मित्र हम आपको इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं पूरा कीजिए-

मैं नदी हूँ। हिमालय मेरा जन्मस्थान है। अधिकत्तर नदियों का जन्म हिमालय से ही होता है। हम बर्फ से पिघलकर बनती हैं और धीरे-धीरे एक धारा से विशाल और विशाल होती जाती हैं। मेरा जन्म भी ऐसी ही धारा से हुआ और आगे की यात्रा करते हुए मैं विशाल और विशाल होती गई। मुझे लोग गंगा के नाम से जानते हैं। मेरे बहुत से नाम हैं। लेकिन गंगा मेरा पवित्र नाम है। मेरा जन्म स्थान गोमुख कहलाता है।.................

  • 18
What are you looking for?