naukrani ke dwara Kanch Ka gilas Tod Diye Jaane per malkin naukrani ke bich ka samvad likhiye

मित्र हम आपको इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और आपका लेखन कौशल बढ़ेगा।

मालकिन - सीता ! यहाँ आओ। ये सब क्या है?
नौकरानी :- हाँ, मालकिन! बताइए। 
मालकिन - ये कूड़ेदान में काँच का गिलास कैसा है ?
नौकरानी - मालकिन जब मैं सफाई कर रही थी तो गलती से  हाथ से गिलास नीचे गिर गया । 
मालकिन - क्या बात कर रही हो ! कहीं चोट तो नहीं आयी। 
नौकरानी - नहीं मालकिन , गलती से  हाथ गिलास से लग गया और गिलास नीचे गिर कर टूट गया। 
मालकिन :- ठीक है तुम जाओ और घर का काम करो और काम पर ध्यान दिया करो।
नौकरानी :- ठीक है मालकिन, आगे से ऐसा नहीं होगा।

  • 2
What are you looking for?