navab sahab ke vyaktitva ka varnan kijiye

मित्र!
पाठ के आधार पर नवाब साहब का व्यक्तित्व इस प्रकार है।-

1. अहंकारी- नवाब साहब अहंकारी व्यक्ति हैं। उन्हें अपने नवाब होने का अहंकार है और वह लेखक को अपनी हरकतों से समझा भी देते हैं।

​2. दिखावा पसंद- नवाब साहब दिखावा पसंद व्यक्ति हैं। मात्र लेखक को दिखाने के लिए वह खीरे वाला नाटक करते हैं।

3. कृत्रिमता से भरा जीवन- नवाब साहब जानते हैं कि उनकी नवाबी समाप्त हो गई है। लेकिन वह फिर भी कृत्रिमता से भरा जीवन जीते हैं।
 

  • 0
What are you looking for?