netaji kyon jile main aate the

Hi Swati,
आपने यह प्रश्न यदि 'नेताजी का चश्मा' से किया है तो आपका प्रश्न सही नहीं है क्योंकि नेताजी से आशय आम नेताओं से नहीं है ब्लकि यहाँ नेताजी का आशय नेताजी सुभाषचंद्र बोस से है। शहर में उनकी मूर्ति लगाई गई थी। दूसरी बात इस कहानी में हालदार साहब शहर में आते रहते थे। वह सदैव कंपनी के काम से यहाँ आते थे।
आपने यदि आज के नेताओं द्वारा जिले में आने की बात कही है तो वह नेता जिले में लोगों से वोट मांगने व कभी-कभी गाँव में अपने द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार करके लोगों से सहानुभूति लेने के उद्देश्य से जिले में आते हैं। 
 
मैं आशा करती हूँ की आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !

  • -2
What are you looking for?