nibandh on ache padosi ki zaroorat in hindi

पड़ोस हर मनुष्य की ज़रूरत है। अपने घर के आमने-सामने रहने वाले लोग पड़ोसी कहलाते हैं। हमारे जीवन में पड़ोसी ही ऐसा होता है, जो सुख हो या दुख उसे ही सबसे पहले पता चलता है। मुसीबत के समय में पड़ोसी आपके सबसे पहले काम आता है। मनुष्य किसी भी देश का हो या प्रदेश का उसका पड़ोस अच्छा है, तो उसके जीवन के आधे कष्ट ऐसे ही समाप्त हो जाते हैं। यही कारण है कि रचनाओं में पड़ोस के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। क्योंकि एक पड़ोसी अच्छा मित्र तथा अच्छा संबंधी होता है। इसीलिए कहा गया है कि एक अच्छा पड़ोसी हर मनुष्य की ज़रूरत है। उसके रहते आपको किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो सकती है। आज के समय में जब परिवार छोटे होते जा रहे हैं, वहाँ तो पड़ोसी भगवान के समान ही होता है। समय रहते वह आपकी सहायता कर सकता है। आपकी अनुपस्थिति में आपके घर की रक्षा कर सकता है। आपके बच्चो पर नज़र रख सकता है। आपके सुख को दुगना तथा आपके दुख को कम कर सकता है। देखा जाए, तो हर प्रकार से आपकी सहायता कर सकता है।
यही नियम आप पर भी लागू होते हैं यदि आप एक अच्छे पड़ोसी हैं, तो आपके साथ वह भी अच्छा पड़ोसी बनने का प्रयास करेगा। ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती है। इसलिए एक अच्छा पड़ोसी पाने के लिए आपको स्वयं एक अच्छा पड़ोसी बनना पड़ेगा। इस तरह आप स्वयं के लिए ही नहीं दूसरों के लिए भी एक अच्छी मिसाल कायम करते हैं।
 

  • 8
What are you looking for?