nimnalikhid prashna ka uttar dijiye

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
कबीर की साखियों में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है । उनमें हमारे समाज में व्याप्त सभी बुराइयों पर कटाक्ष किया गया है । और साथ ही हमारे जीवन के विषय में भी बहुत सारी बातें हैं । कबीर की साखियों में हमें हर विषय से संबंधित बातें सीखने को मिलती है । कबीर की भाषा भी कई भाषाओं का मिश्रण है । उनकी साखियों में हमें अनेक भाषाओं की उपस्थिति दिखती है , इसी कारण से उनकी भाषा को खिचड़ी अथवा सधुक्कड़ी कहा जाता है । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
,,,,,,,,
  • 1
What are you looking for?