Oma ke sar ke var ko rail Bamba kyu kaha jata tha?

मित्र हम आपको उत्तर लिखकर दे रहे हैं।
ओमा लेखक की कक्षा का एक छात्र था। वह लड़ने तथा गालियाँ देने में अव्वल था। उसका सिर शरीर की अपेक्षा बहुत बड़ा था। वह लड़ाई के दौरान अपना सिर सामने वाले के पेट में दे मारता था। इसलिए सभी बच्चों ने उसके सिर की टक्कर का नाम  रेल बम्बा रखा हुआ था। क्योंकि उसका सिर कोयले की रेल के इंजन की तरह बड़ा तथा भयंकर था। 

  • 6
What are you looking for?