Original Question

१   क्रोध जीवन में हानिकारक है और प्रेम लाभकारी, इसी को आधार बनाते हुए दो मित्रों के बीच संवाद अपने शब्दों में लिखिए।  

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं। 

पहला मित्र – सुरेश! क्या तुमको मालूम है कि मैक्स गुस्से में अपना गणित का पेपर ही छोड़ कर आ गया।
दूसरा मित्र – पता है मित्र, मगर क्रोध करने से क्या हुआ; उसका नुकसान ही हुआ। पेपर अधूरा हुआ है और नंबर भी कम आएंगे।
पहला मित्र – क्रोध हमेशा ही हानिकारक होता है।
दूसरा मित्र – यदि मैक्स टीचर से विनम्रता और प्रेम से बातें करता, तो उसका पेपर भी नहीं छूटता और साथ ही टीचर भी कुछ समझाने में मदद कर देते। 
पहला मित्र – सही कहा मित्र। क्रोध हानिकारक होता है और प्रेम लाभकारी होता है।

  • 1
What are you looking for?