pad aur padbhandh ke baare me bataiye

एक शब्द का जब तक वाक्य में प्रयोग नहीं किया जाता है , तब तक वह स्वतंत्र होता है। उसका यही स्वतंत्र स्वरुप शब्द कहलाता है। जब हम इसी शब्द को वाक्य में प्रयोग करके लिखते हैं , तब यह वाक्य का एक भाग बन जाता है और ' पद ' कहलाता है। वाक्य में यह पद व्याकरणिक नियमों से बंधा होता है। इसी तरह जब एक से अधिक पद मिल जाते हैं और व्याकरणिक इकाई का रुप धारण कर लेते हैं , तब वह बंधी इकाई ' पदबंध ' कहलाती है। ( अर्थात कुछ पद मिलकर एक ही इकाई को दर्शाते हैं। )

  • 0
What are you looking for?