paragraph for 5 marks on the topic "विद्यार्थी और ​अनुशासन " in HINDI

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
एक विद्यार्थी के लिए अनुशासन बहुत आवश्यक है। अनुशासन के कारण ही विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कर पाता है। अतः विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था लागू की जाती है। इसके अंतर्गत रहकर विद्यार्थी अपना सर्वागींण विकास करता है। उसका व्यक्तित्व निखरता है और उसे समय की कद्र होती है। अनुशासन उसे सही समय पर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। जिस विद्यार्थी ने अनुशासन को समझ लिया, वह अपने लक्ष्य को हासिल कर पाता है।

  • 1
What are you looking for?