PARAGRAPH WRITING IN HINDI ON CHATRA JEEVAN ME ANUSHSHAN KA MEHTEVA IN HINDI

प्रिय विद्यार्थी,

अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसका पालन किए बिना हम कभी भी एक सफल व्यक्ति नहीं बन सकते। अनुशासन एक तरह का अभ्यास है जिसमें मनुष्य उन आदतों का अनुसरण करता है जो उसके और उसके वातावरण के लिए सर्वोचित है। अनुशासन रखने वाला व्यक्ति अच्छे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से   पुरस्कृत होता है। सबसे अच्छी उम्र अनुशासन पालन सीखने के लिए  बचपन की है। अनुशासन का विद्यार्थी जीवन में बहुत ही ज़्यादा  महत्त्व है क्योंकि यह समय  होता है जहाँ हम जो कुछ सीखते हैं वह हमारे जीवन भर काम आता है। एक विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का अर्थ होता है बड़ों की इज़्ज़त करना, समय का सही उपयोग, नियमों का पालन,अच्छे संस्कार का अनुसरण आदि करना। एक अनुशासित व्यक्ति भावना से अधिक बुद्धि से निर्णय  लेता है। अनुशासन का पालन करने वाले युवा छात्र ही हमारे देश का उज्जवल भविष्य बनेंगें। इसलिए आवश्यक है कि  उनकी जीवन-शैली इस प्रकार बनाई जाए जिसमें वे अपने अध्ययन , मित्र व परिवार के साथ साथ समय का भी आदर करना सीखें। 








आभार। 

  • 1
Okay
  • 0
What are you looking for?