parivartansheel mausam se kavi kya batana chahta hain ? This is a question from nae ilake of sparsh-class 9

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

परिवर्तनशील मौसम से कवि यह बताना चाहते ​हैं कि नया मौसम आता है, तो पुराने मौसम को भूलने लगते हैं। दुनिया भी कुछ इसी तरह है। नए परिवर्तन आने के बाद पुरानी यादें ही रह जाती हैं और वह भी कुछ दिनों बाद भूलने लगते हैं। एक स्थान पर कुछ दिन बाद आने पर सब कुछ नया पाते हैं जैसे सबकुछ अभी बना हो। परिवर्तनशील होने पर आत्मीयता नहीं हो पाती। अपनापन सा नहीं लगता। 

  • 0
What are you looking for?