patra on

khelon ke saman  ki uchit vyavastha hetu principal ko letter ?

mam please answer soon...........

 

 

कक्षा ........
दिनांक:......

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,
नई दिल्ली-22

 
विषय- खेल-कूद के सामान की उचित व्यवस्था के लिए पत्र।
 
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपको विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय में खेल-कूद के सामान की कमी की ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले वर्ष हमारी फुटबाल में प्रयोग होने वाला नेट खराब हो गया था। हमारे पास क्रिकेट खेलने के लिए नई किट नहीं है। टेनिस के लिए बॉल नहीं है। हमारे पास खेल-कूद का जो भी समान उपलब्ध है या तो वह पुराना है या फिर पुरी तरह खराब हो चुका है।
इसके बारे में हमने कई बार अपने खेल-कूद शिक्षक को सूचित किया। परन्तु उन्होंने इस विषय में अपनी असमर्थता ही जताई। खेल-कूद की सामग्री न होने से हमारी आगामी खेल-कूद संबंधी होने वाली प्रतियोगिता पर बुरा असर पड़ रहा है। यदि यही हाल रहा तो इस प्रतियोगिता में हमारा प्रदर्शन बेकार होगा।
आपसे निवेदन है की आप हमारे लिए खेल-कूद की नई साम्रगी मँगवाने की कृपा करेंगे ताकि समय से खेलों का अभ्यास शुरू हो सके।
 
आपका आज्ञाकारी छात्र
निलेश
 
 
 

 

  • 58
What are you looking for?