patra on

vidyalaya ke annual day(varshik utsav) ka description(वर्णन) karte hue  mitra(friend) ko patra???

plZ. ma'm answer soon ..........

apke patra ke intjaar mein shobhit v

Hi!
4/37, जाम नगर
गुजरात।
दिनाँक-4-3-2011
 
प्यारे मित्र अविनाश
सप्रेम,
आज ही तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारा हालचाल मालूम हुआ। मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। मित्र में वार्षिकोत्सव की तैयारियों में व्यस्त था इसलिए तुमको पत्र नहीं लिख सका। हमारे यहाँ पीछे सप्ताह वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया था। इस बार मैंने भी इसमें भाग लिया था। एक महीने पहले से ही स्कूल में इसकी तैयारी आरंभ हो गई थी।
पूरे विद्यालय के बच्चों ने इसकी तैयारियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। मुख्य अतिथि के रूप में इस क्षेत्र के एम.एल.ए को बुलाया गया था। बच्चों ने बड़ा ही सुंदर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। इस बार मुझे 'सर्वश्रेष्ठ वक्ता' का पुरस्कार मिला। इस शुभ अवसर पर मित्र मुझे तुम्हारी बहुत कमी महसूस हुई यदि तुम होते तो मेरे खुशी दूगनी हो जाती।
मित्र घर में सब बड़ों को मेरा प्रणाम कहना, नेहा व दीपू को प्यार। मित्र तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।
 
तुम्हारा मित्र
अभिनव
 
मैं आशा करती हूँ कि आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !
 

  • 14

plz give a more big letter..!

  • 4
What are you looking for?