Pg no 35 Q4 Nirala g k kavita 

is uttar me likha hai ki fagun ritu mai asman atanth saf lagta hai ,,, parantu asman mai to badal hote hai ,,, vo kaise ho sakta hai

 

मित्र यह  आवश्यक तो नहीं है कि बादल हर रोज़ हों। बादल तभी होते हैं, जब बारिश होने वाली हो या बादल एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हों। यह बात आप मान ले की आसमान साफ होने का अर्थ कदापि नहीं है कि आसमान में बादल नहीं होगें. बादल होने से आसमान गंदा नहीं लगता है। आसमान तब साफ लगता है, जब उसका नीला रंग उजला हो। इसमें बादलों का होना ना होना आवश्यक नहीं है।

  • 1
What are you looking for?