Pl answer this question

प्रश्न- अहंकार मनुष्य का विनाश करता है इस पाठ में बड़े भाई ने छोटे भाई को अहंकारी न होने के लिए कौन-कौन से उदाहरण दिए हैं?

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे है। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

अहंकार मनुष्य का विनाश करता है । बड़े भाई ने छोटे भाई को अहंकारी न होने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि अहंकार का हमेशा पतन होता है। रावण जैसा शक्तिशाली राजा, जिसकी  नगरी ही सोने की थी। उसको भी अंत समय में कोई पूछने वाला नहीं रहा। उसका अहंकार उसको ले डूबा। एक बार शैतान ने भी भगवान का सबसे बड़ा भक्त होने का घमंड किया। उसका अहंकार भी धूल में मिल गया और उसको नरक भेज दिया गया। इसी प्रकार शाहेरूम भी अहंकार ग्रस्त होकर भिखारी बन गया। उन्होंने कहा कि पास होकर अगली कक्षा में जाना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है परिपक्व होना। 

  • 21
Lesson is bade bhai sahab by premchand grade 10 Hindi Sparsh bhag 2
  • -4
What are you looking for?