Please answer 3 and 4 please its urgent

मित्र ,
आपके द्बारा पूछे  गए  प्रथम प्रश्न में आपको अपने शव्दों में उनके बारे में लिखना है जिसमें आपकी बौद्धिक शक्ति का निर्माण होगा कृपया इस प्रश्न को स्वंय करने का प्रयास करें ,हम आपको अगले प्रश्न का उत्तर दे रहे हैं -

हम एक साथ आपको इतने सारे प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सकते कृपया प्रश्न को दोबारा भेंजें -

 

वज़ीर अली से सिपाही क्यों तंग आ चुके थे?
उत्तर-
सिपाही वज़ीर अली से तंग आ चुके थे। क्योंकि हफ़्ते से डेरा डालने और उसे ढूँढ़ने के बाबजूद भी वज़ीर अली पकड़ा नहीं जा रहा था। वे जंगल में रहते-रहते परेशान हो चुके थे|
​​​

[1]कर्नल ने सवार पर नज़र रखने के लिए क्यों कहा?

उत्तर-
कर्नल ने लेफ्टीनेंट को सवार पर नज़र रखने के लिए इसलिए कहा, ताकि वह यह देख सके कि सवार किस दिशा की तरफ जा रहा है और उसकी गतिविधियों की जाँच हो सके।

  • 0
What are you looking for?