Please answer all the questions.

प्रिय मित्र !
आपने एक साथ ढेर सारे प्रश्न पूछ लिए हैं | हम एक बार में केवल एक ही प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं | आपके पहले प्रश्न का उत्तर इस प्रकार हैं-

  लेखिका प्रकृति की कुछ चीज़ों को छूकर और सुनकर पहचान लेती है। जैसे – भोज-पत्र के पेड़ की चिकनी छाल और चीड़ की खुरदरी छाल को स्पर्श से पहचान लेती है, वंसत के दौरान टहनियों में नई कलियाँ, फूलों की मखमली पंखुड़ियों को स्पर्श से पहचान लेती है, अपनी अँगुलियों के बीच झरने के पानी को बहते हुए महसूस कर आनंदित हो उठती है। चिड़िया के मधुर स्वर को सुनकर लेखिका ‘हेलेन केलर’ पहचान लेती थीं, क्योंकि वह नेत्रहीन थीं।

 

अन्य प्रश्नों के लिए आपसे अनुरोध है कि आप उन्हें अलग से पोस्ट करें ताकि हमारे विशेषज्ञ तेजी से उत्तर दे सकें|

 

सादर।

  • 0
What are you looking for?