Please answer for 3,4 and 5

प्रिय छात्र,
आपके प्रश्न संख्या 1, 2 और 3 का समाधान नीचे दिया जा रहा है ।
1. धनराज पिल्लै जब पैतीस वर्ष के हो गए, तब उनका साक्षात्कार विनीता पाण्डेय ने लिया था।
2. धनराज ने मात्र 16 साल की उम्र में जूनियर राष्ट्रीय हॉकी सन् 1985 में मणिपुर में खेली। तब वह देखने में दुबला पतला था और उनका चेहरा छोटे बच्चे जैसा था।
3. धनराज के व्यक्तित्व के बारे में विनीता पांडे ने लिखा है कि धनराज पिल्लै दुबली कद-काठी के हैं। वे बहुत जुझारू स्वभाव के हैं व अपने आपको बहुत असुरक्षित महसूस करते हैं। बचपन का समय संघर्षपूर्ण होने के कारण वे तुनुकमिज़ाजी हैं। इन्हें गुस्सा अधिक आता है। वे अपने घर परिवार की बहुत इज्ज़त करते हैं। पहले वे अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर खुद को हीन समझते थे, लेकिन बाद में हॉकी से मिली प्रसिद्धि के बाद उन्हें खुद पर गर्व है।
शेष प्रश्नों के लिए, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उन्हें अन्य पोस्ट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं । हम उनका तत्काल उत्तर देंगे ।
धन्यवाद।
 

  • 0
Yesterday some one gave you the answer go at you last Post in which you are asking the same question you might get it ...
  • 0
Expert give only 1 and 2 question answer

  • 0
But I want answers for all questions
  • 0
What are you looking for?