Please answer for this all questions

प्रिय मित्र ,
आपने एक साथ कई प्रश्न पूछ लिए हैं आप के प्रथम 2 प्रश्नों का उत्तर इस प्रकार है-

1. वृक्ष सदैव अपने फल स्वयं न खाकर दूसरों को समर्पित कर देते हैं, उसी प्रकार सरोवर जल स्वयं न पीकर दूसरों को समर्पित कर देते हैं।

2. रहीम के दोहे हमें समाज में कैसा व्यवहार करना चाहिए, यह सिखाते हैं। इनके दोहों में जीवन से जुड़ी हुई विभिन्न तरह की सीख होती है। यदि हम इनके अनुसार चले, तो हमें जीवन पथ में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

अन्य प्रश्नों के लिए आपसे अनुरोध है, कि आप उन्हें अलग से पोस्ट करें ताकि हमारे विशेषज्ञ और तेजी से सहायता प्रदान कर सकेंl

सादर I

  • 0
What are you looking for?