Please answer it

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे है। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता -------
दिनांक -------

प्रिय भाई डेनिएल,
मेरा आशीर्वाद लेना!

तुम्हारी कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। कोरोना वायरस ने सभी के जीवन को दयनीय बना दिया है। बढ़ती मौतों और संक्रमित मामलों पर रुझान को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन का फैसला लिया है। इस लॉकडाउन के दौरान, हमें अपना घर छोड़ने की अनुमति नहीं है। सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए।

भाई लॉकडाउन के दौरान  ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से  अथवा घर पर विभिन्न ई-लर्निंग वेबसाइटों से सीखकर तुम अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हो। आज कल विद्यालय बंद है। वर्ष के अंत में परीक्षाएं होना निश्चित है। इसलिए तुम ऑनलाइन कक्षाओं का भरपूर उपयोग करो और अपनी पढ़ाई को  जारी रखो। यह मत सोचना कि  तुम्हें बिना परीक्षा दिए ही पास कर देंगे। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपने सारे  प्रश्नों को पूछो  और  अपनी सभी समस्याओं का समाधान करो।  
अब पत्र समाप्त करता हूँ। अपना ध्यान रखना और माताजी और पिताजी को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा भाई,
सुरेश

  • 0
What are you looking for?