Please answer it......

प्रिय विद्यार्थी , 

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता और लेखन-कौशल को परखने के लिए है । उदाहरण के लिए मैं नीचे एक पत्र लिख रहा हूँ , लेकिन आप इसे यथासंभव अपने शब्दों में ही लिखने का प्रयत्न करें । 

संपादक को पत्र 

सेवा में ,
संपादक महोदय 
दैनिक समाचार 
पटना - 800004 
दिनांक :- 28 अक्टूबर 2020 

विषय :- आपद स्थिति में खाद्य सामग्री की महंगाई । 

महाशय ,
मैं राज पटना शहर का निवासी हूँ । मैं आपके दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से महंगाई की समस्या पर कुछ कहना चाहता हूँ । जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभी का समय किसी आपदा से कम नहीं है , और सबसे बड़ी बात है कि लोगों के काम बंद पड़े हुए हैं । ऐसी स्थिति में खाद्य पदार्थों की बढ़ती हुई कीमत एक बहुत बड़ी समस्या है । चूँकि अभी सबकी कमाई बंद है , इसीलिए यह एक चिंता का विषय बन गया । अगर इसका जल्द-से-जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया , तो भुखमरी की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है । 
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप अपने दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से इस विषय पर सरकार और जनता दोनों का ध्यान आकर्षित करें । 
धन्यवाद । 

आपका विश्वासी 
राज  
123-A,राजसीपुरम् पटना 

पत्र लिखने के प्रारूप और इसके विषय में विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट पर जा सकते हैं । 
आभार । 

  • 1
..,.,..,.,.,
  • -1
What are you looking for?