Please answer me fast please please please please please

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार होगा । 
वाक्य बनाएँ :-
01. काहिली - अपने ऑफिस में सूरज काम करने में काहिली दिखाता है । 
02. कुलीन - रवि एक कुलीन परिवार का लड़का है । 
03. निर्वाह - अब इस घर में उसका निर्वाह नहीं हो सकता । 
04. नौका - नदी को पार करने के लिए हमने नौका का इस्तेमाल किया । 
05. सहज - उसका स्वभाव सबके प्रति सहज और सरल है । 

आभार 

  • 0
प्रिय मित्र ! 
आपका उत्तर इस प्रकार है :-
1.) राम के काहिली (सुस्ती) स्वभाव के कारण मैच रद हो गया।
2.) मनोहर एक कुलीन व्यक्ति है।
3.) रमन गरीबी के कारण जैसे-तैसे अपने जीवन का निर्वाह कर रहा है।
4.) इस नौका पर अँधेरी रात में भी मुझे भय न लगता।
5.) मैं इससे सहज उपाय बतला सकती हूं।
 
सादर!
  • 3
Upvote it..
  • 3
What are you looking for?