Please answer my question my Meritnation experts and my friends It's very urgent And I need it by today itself plzz

चले गाँव की ओर, जहाँ पर हरे खेत लहराते,
मेड़ों पर हैं कृषक घूमते, सुख से विरहा गाते
गेहूँ, चना, मटर जो सिर पर लेकर भार खड़े हैं,
बीच-बीच में प्रहरी जैसे दिखते वृक्ष अड़े हैं।
चलें गाँव की ओर, झोंपड़े जहाँ झुके धरती में,
तरु के नीचे खेल रहे हैं, बच्चे निज मस्ती में।
क-कवि कहाँ की बात बता रहा है?
ख-कृषक क्या कहते हैं?
ग-बच्चे क्या कर रहे हैं?
घ-वृक्ष किसका भार लिए खड़े हैं?
च-उपर्युक्त काव्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
 
क- कवि गाँव की बात बता रहा है। 
ख- कृषक भेड़ों पर घूमते हैं। 
ग- बच्चे मस्ती कर रहे हैं। 
घ- गेहूं, चना और ​मटर का भार लिए खड़े हैं। 
ङ- चले गाँव की ओर। 

  • 0
What are you looking for?