Please answer this question asap, it is based on the poem 'toup' from Sparsh

प्रिय मित्र!
हम आपके प्रश्न के लिए अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं। 

पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत आने वाली पीढ़ी के लिए एक धरोहर होती है। अब वर्तमान पीढ़ी का दायित्व होता है कि इन धरोहरों की रक्षा करे। ऐसी ही कुछ धरोहर हैं – एतिहासिक इमारतें, स्मारक, किताबें, परम्पराएँ, मान्यताएँ, संस्कृति इत्यादि। भारतीय अपनी धरोहर के प्रति जागरूक हैं क्योंकि यदि हम जागरूक नहीं रहे तो हम हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को आने वाली पीढ़ी को नहीं दे पाएंगे। समाज के प्रतिष्ठित और अनुभवी लोगों का कर्तव्य है कि आज की पीढ़ी के लोगों को अपनी धरोहर के बारे में पूरी तरह से बताएँ। युवा वर्ग ही वो शक्ति है, जो इनको संजो कर रख सकती है। आधुनिक युग की मृगतृष्णा से निकाल कर युवावर्ग को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करना आज की आवश्यकता है। 
 

  • 1
What are you looking for?