please answer this question from Harihar Kaka sanchayan class 10th

मित्र  हरिहर काका पाठ के अनुसार पुलिस की कर्तव्यविमुखता स्पष्ट दिखाई पड़ती है। हरिहर काका को पुलिस के जवान, सुरक्षा के लिए दिए गए थे जबकि उनकी असली सुरक्षा गांव के महंत और उनके भाई दोनों ही कर रहे थे। महंत उनको उनके भाई से और उनके भाई उनको महंत से बचा रहे थे। पुलिस वाले मोटी रकम पाकर अपने कर्तव्य की तिलांजलि दे देते थे। पुलिस वाले चाहते तो हरिहर काका के साथ अन्याय नहीं होता। अंत में हरिहर काका के पैसों पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस वाले मौज कर रहे थे।

  • 1
What are you looking for?