Please answer this question it's important

प्रिय छात्र
 हम आपको अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपने उत्तर पूरा कर सकते हैं। धन्यवाद।

पताः …...............
दिनांक: …............

सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी
खाद्य विभाग,
दिल्ली नगर निगम,
नई दिल्ली।

विषय: खाद्य पदार्थों में बढ़ती मिलावट हेतु पत्र।

मान्यवर,
मेरा नाम नईंम खान है। मैं चाँदनी चौक का निवासी हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपका ध्यान हर खाद्य पदार्थ में हो रही मिलावट की तरफ आकर्षित करवाना चाहता हूँ। श्रीमान जी दिनभर खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले जोर पकड़ने लग गए हैं। पहले तो कुछ ही वस्तुओं में मिलावट देखने को मिलती थी परन्तु अब तो रोज़मर्रा की हर छोटी-बड़ी चीज़ों में मिलावट होने लगी हैं। इन मिलावट करने वालों ने जीवनदायनी दवाइयों तक को नहीं छोड़ा है।

बढ़ती मिलावट के कारण लोगों को पेट सम्बन्धी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है जो सही नहीं है। पेट में कैंसर के मामले बढ़ने लगे हैं। मरीजों को दवाइयों के नाम पर नकली दवाइयाँ देकर, उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा इस समस्या से बिलकुल मुँह मोड़ लेना मिलावट करने वालों का साहस बढ़ाना है। ये लोग चन्द रुपयों के लालच में लोगों के जीवन से खेलने से बाज़ नहीं आते।

मेरा आपसे सविनय निवेदन है कि आप इस दिशा में कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य करें, जिससे इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके। ये पूरा शहर आपका आभारी रहेगा।

धन्यवाद,

भवदीय,
नईंम खान

 

  • 0
Which chapter
  • 0
What are you looking for?