Please answer this question quickly in Hindi..
Patra Lekhan..

साक्षरता अभ्यान में अपने योगदान का वर्णन करते हुए पिताजी को पत्र लिखिए।

मित्र!  
आपका उत्तर इस प्रकार है-
 
पता................
दिनांक............
 
आदरणीय पिताजी,
चरण स्पर्श!
आपको यह जानकर बहुत प्रसन्नता होगी कि साक्षरता अभियान के लेकर हम सब मित्र बहुत गंभीर हैं। मैंने भी अपने स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास करने आरंभ कर दिए हैं। मैं दिन में अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता हूँ और शाम को झुग्गी-झोंपड़ी के 10 बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके घर जाता हूँ। मैं इन बच्चों को पढ़ा रहा हूँ तथा हर संभव सहायता भी कर रहा हूँ। पिताजी, ये बच्चे बहुत होशियार हैं। इनको केवल मार्गदर्शन की जरूरत है।
पिताजी, समय मिलते ही मुझे पत्र लिखना और सुझाव देना कि मैं इस अभियान के अंतर्गत और क्या-क्या कर सकता हूँ।  माताजी को मेरा चरण स्पर्श कहना और छोटी बहन को मेरा प्यार देना।
 
आपका पुत्र,
रमेश   

  • 1
What are you looking for?