Please answer this question.

मित्र!
आपका उत्तर इस प्रकार है –

कान भरना –   सरला हमेशा अपनी बहन के कान भरती रहती है।
दंग रह जाना – परीक्षाफल देख कर सोहन दंग रह गया।
आँखों में चमक आना – अपने जन्मदिन पर तोहफा देख कर शाम की आँखों में चमक आ गई।
फूला ना समाना – अपने सफलता पर पकिस्तान फूला नहीं समा रहा है। 
कान का कच्चा – कान के इतने कच्चे भी मत बनो कि कुछ गलत कर बैठो।
मुंह चुराना – मुंह मत चुराओ, अपनी हार का सामना करो।​ 

  • 1
What are you looking for?