Please answer this.

प्रिय छात्र लेखक आर्थिक तंगी के कारण पुरानी किताबें बेचकर नई किताबें लेता था। इस बार भी इंटरमीडिएट पास करके, किताबें बेचकर बी.. की सैकंड-हैंड बुकशॉप से किताबें खरीदी तो दो रुपये बच गए। उन दिनों देवदास फिल्म लगी थी जिसे देखने का उनका बहुत मन था पर माँ को फिल्में देखना पसंद नहीं था। लेखक उसका गाना गुनगनाते रहते 'दुख के दिन बीतत नाही' इस पर माँ ने कहा दुख के दिन भी बीत जाएँगे तब लेखक ने बताया कि यह देवदास फिल्म का गाना है तो माँ ने कहा अपना मन क्यों मारता है फिल्म देख आ। लेखक माँ की सहमति से फिल्म देखने गया परन्तु पास ही वहीं किताबों की दुकान पर देवदास पुस्तक रखी थी। वह फिल्म न देखकर 10 आने में पुस्तक खरीद लाया और बाकी पैसे माँ के हाथ में रख दिए। इस प्रकार लेखक ने अपनी पहली पुस्तक खरीदी।

धन्यवाद।

  • 1
What are you looking for?