Please convert following sentences to sanyukth vakya

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
1. श्यामू शहर गया और मलेरिया से पीड़ित हो गया । 
2. वह मोबाईल फोन झपटने का अपराधी था अतः उसे सजा हुई । 
3. यह परिश्रम से कमाया हुआ धन है इसीलिए सोच-समझकर खर्च करना चाहिए । 
4. आज तुम घर पर रहो और जानवरों की देख-रेख का काम करो । 
5. मोहन ने मुर्गे की कुकड़-कूँ सुनी और नदी की ओर चला गया । 
6. प्रधानाचार्य की बातें सुनी तो छात्र जोश से भर उठे । 
7. बादल घिरे फिर भी बारिश नहीं हुई । 
8. दौड़ प्रतियोगिता में वह फिसलकर गिर गया इसीलिए प्रथम न आ सका । 
9. बच्चों ने शोर मचाया तो पक्षी उड़ गए । 

आभार । 

  • 0
1) 
  • 1
What are you looking for?