Please do this it should be in hindi

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

अनुच्छेद - कश्मीर 
कश्मीर का ज्यादातर भू-भाग झेलम नदी की वादी में बसा हुआ है। कश्मीर को भारत का स्वर्ग माना जाता है । कई व्यक्तियों ने कश्मीर की सुंदरता में यही कहा है कि यदि कहीं स्वर्ग है तो वह यहीं है । इसके अलग-अलग भागों में भारत और पाकिस्तान का अधिकार है । भारत का भाग जम्मू-कश्मीर का एक भाग कहलाता है । इस वादी में कई सुंदर तालाब नगीन डल और वुलर है। कश्मीर का मौसम गर्मियों में सुहावना और सर्दियों में बर्फ़ीला होता है। डल झील यहाँ की लोकप्रिय झील है। इस झील पर हाउसबोट काफ़ी लोकप्रिय मानी जाती हैं। ये यहाँ का मुख्य आकर्षण है। यहाँ पर निशात बाग, गुलमर्ग चश्माशाही, शालिमार और पहलगाम आदि बहुत लोकप्रिय स्थान है।

इस आधार पर आप अपना अनुच्छेद पूरा कर सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?