please eleberate the answer of (nebandh se )2nd question and of (anuman and kalpana)1st question

Hi,
निबंध से आगे का प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
भोजन
कैसे पकाया
स्वाद
आलू
उबालना
मीठा
बैंगन
भूनना
नमकीन
दाल
उबालना
नमकीन
भात
उबालना
मीठा
रोटी
सेंकना
मीठा
पापड़
सेंकना
नमकीन
 
अनुमान और कल्पना का प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
फ़ास्ट फ़ूड के नफे -
(1) खाने में हमारी रूचि बनी रहती है।
(2) हमें अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद मिलता है।
(3) समय की बचत होती है।
(4) इसमे परिश्रम भी कम लगता है।
फ़ास्ट फ़ूड के नुकसान –
(1) सेहत की दृष्टि से नुकसानदायक होते हैं।
(2) इनके प्रयोग से प्राचीन व्यंजन अपनी गरिमा खो रहे हैं।
(3) बच्चों का इनके प्रति बढ़ता आर्कषण उनके लिए हानिकारक है।
(4) खाना पकाने में आलस्य को बढ़ावा मिल रहा है।
 
मैं आशा करती हूँ की आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
यदि आप और अधिक जानना चाहते हैं तो आप इसके लिए हमारी सदस्यता(Member ship) ले सकते हैं। हमारी सदस्यता के लिए आप इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं-1-860-500556 या 011-40705070 ।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !

  • 0
What are you looking for?