Please explain slesh alankar in detail. 

मित्र हम आपको श्लेष अलंकार के बारे में लिखकर दे रहे हैं।
​श्लेष अलंकार:- श्लेष का शाब्दिक अर्थ है-चिपकना। जहाँ एक ही शब्द का प्रयोग किया जाए परन्तु उस शब्द के अर्थ अलग-अलग निकलते हों, उसे श्लेष अलंकार कहते हैं; जैसे-

पानी गए न ऊबरै, मोती मानुष चून।

इस पंक्ति में पानी शब्द एक ही बार प्रयोग किया गया है। परन्तु उसके तीन भिन्न-भिन्न अर्थ निकल रहे हैं। एक पानी का अर्थ चमक, दूसरे पानी का अर्थ इज़्ज़त (सम्मान) तथा तीसरे पानी का अर्थ जल (पानी) से लिया गया है। अत: हम कह सकते हैं कि यहाँ श्लेष अलंकार है।

  • 0
What are you looking for?