"दहेज के रिवाज़ को समाप्त करना होगा" अनुछेद please fast 

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
 
दहेज़ प्रथा हमारे समाज को खोखला बना रही है। एक लड़की का विवाह सिर्फ इसलिए नहीं हो पाता है क्योंकि उसके पिता के पास देने के लिए दहेज़ नहीं होता है। ऐसे कितनी ही बेटियाँ हैं, जो दहेज़ न दिए जाने पर इसकी बलि वेदी पर चढ़ जाती हैं। यही कारण भी है कि लोग बेटियाँ नहीं चाहते हैं। दूसरी तरफ ससुरालवालों के अत्याचार उसे मरने के लिए विवश कर देते हैं। अतः हमें चाहिए कि इस प्रथा को ही जड़ से उखाड़ फेंके। यह प्रथा जैसे ही समाज से हट जाएगी माता-पिता को अपनी बेटियों के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। बेटियों का जीवन नरक नहीं बनेगा और वे माता-पिता के दुख का कारण नहीं होगी।

  • 1
Can I give answer the question in English.
  • 0
What are you looking for?