Please fill up the blanks from the words on the tree

गद्यांश- एक बार की बात है। गांधी जी रेलगाड़ी से ................ यात्रा पर जा रहे थे। गाड़ी में ................नज़र एक ............स्त्री पर पड़ी, जिसने ................ और गंदी साड़ी पहन रखी थी। ................... शरीर भी पूरी तरह से ढका हुआ नहीं था। गांधी जी से नहीं रह गया। उन्होंने .....................स्त्री से कहा, “बहन, क्या तुम ....................कपड़े भी धो नहीं सकती? ...................आलस्य करना .............बात नहीं है। ..................पति भी तुमसे कुछ नहीं कहते। ................ स्त्री गांधी जी से बोली, “श्रीमान जी,................... पति का निधन हो चुका है। मैं आलस्य नहीं करती। मैं क्या करूँ मेरे पास यही ....................साड़ी है। ..................साड़ी होती तो अवश्य उसे पहनकर इस ................. साड़ी को धो लेती।” उस .................... स्त्री की बात सुनकर गांधी जी की आँखों में पानी आ गया। 
 

मित्र
प्रिय मित्र!
हम एक बार में सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सकते हैं। आप अपने प्रश्न बारी बारी से पुनः पूछ सकते हैं। 

1. लंबी
2. उनकी
3. गरीब
4. फटी
5. उसका
6. उस

  • 1
What are you looking for?