Please give answer of Question 2.

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -

प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

1. दीवानों ने संसार को हमेशा खुशी और उल्लास दिया है और संसार से हमेशा दुख को लिया है । 
2. 'आँसू बन कर बह जाना' पंक्ति का भाव है कि जब दीवाने इस दुनिया से जाते हैं , तो सभी लोगों के दुख को भी अपने ही साथ लेता जाता है । और उस दुख के साथ उसके आँसू निकाल जाते हैं । इसीलिए कवि ने दीवानों के लिए आँसू बनकर बह जाना कहा है । 
3. कवि ने दुनिया को भिखमंगा कहा है क्योंकि यह दुनिया केवल लेना जानती है । यह दुनिया बदले में कुछ नहीं देती है , केवल लेना चाहती है । 
4. दीवाने लोगों के लिए सुख और आपसी प्रेम की कामना करते हैं । वे हमेशा इस दुनिया की खुशी और इसके हित की ही कामना करते हैं । 

आभार। 

  • 0
What are you looking for?