Please give answer

प्रिय मित्र !
  ऐसे प्रश्न स्वरचनात्मक कौशल को बढ़ावा देने के लिए  किए जाते हैं । इन्हें अपने आप से लिखने की कोशिश करनी चाहिए। हम आपकी  सहायता के लिए अपने कुछ विचार दे रहे हैं जिनके माध्यम से आप अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं-

यह एक शहर के चौराहे का दृश्य है। काफी भीड़-भाड़ है । कुछ लोग जेबरा क्रॉसिंग पार कर रहे हैं । एक ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर संकेतों के माध्यम से भीड़ कम कराने की कोशिश कर रहा है। बस, कार, स्कूटर, पैदल यात्री आदि दिखाई दे रहे हैं । ट्रैफिक लाइट और स्ट्रीट लाइट आदि लगी हुई हैं । तमाम ऊंची इमारतें दिखाई पड़ रही हैं । एक लड़का अखबार बेच रहा है।

         प्रिय विद्यार्थी उपर्युक्त के आधार पर यथासंभव अपने आप से करने की कोशिश करें।

सादर।

  • 0
What are you looking for?