Please give me a brief character-sketch of Hanuman Ji in Hindi

मित्र हनुमान हिंदु धर्म के एक भगवान का नाम है। माना जाता है कि इनके पिता पवन थे। इस कारण इनका नाम पवनपुत्र भी पड़ा। हनुमान राम के भक्त थे। ये समुद्र को पार करके लंका गए थे तथा सीता जो को राम का संदेश दिया था। राम-रावण युद्ध में राम की विजय का श्रेय हनुमान जी को भी दिया जाता है। लक्ष्मण की नागपाश से सुरक्षा करने के लिए वे संजीवनी बूटी लेकर आए थे। 

  • 2
What are you looking for?