please give me a paragraph on wajir ali ek jaabaz sepahi

वजीर अली एक शासक ही नहीं बल्कि साहसी और बहादुर सिपाही था। उसकी बहादुरी और साहस का परिचय वहीं मिल जाता है, जहाँ वह सेना के कर्नल से अकेला मिलने चला जाता है। वजीर अली भली प्रकार से जानता था कि अंग्रेज़ी फौंजें उसकी खून की प्यासी है परन्तु वह निडरता से कर्नल से मिलकर उससे कारतूस तक ले आता है। क्या किसी के अंदर इतना साहस है कि वह शेर की मांद में हाथ डाले। उसके इस साहिसक कारनामे को देखकर कर्नल तक को उसकी प्रशंसा करनी पड़ी।  

  • 3
What are you looking for?