Please give me answer fast........

मित्र! 
एक बार में हम एक ही प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। आप अपने प्रश्न पुन: पूछ सकते हैं।

समाज में आज भी कुछ लोग अनपढ़ बहु चाहते हैं और शिक्षित बहु का तिरस्कार करते हैं। गोपाल प्रसाद भी ऐसे ही व्यक्ति हैं, जो शिक्षित बहु को नहीं चाहते। गोपालदास जैसे  विचार वाले व्यक्ति हर युग मे घातक होते हैं। इनके जैसे लोग ही समाज में स्त्री शिक्षा का विरोध करते हैं । ये विवाह जैसे बंधन को व्यवसाय समझते है जिससे समाज मे दहेज प्रथा को बढ़ावा मिलता है । ये पूरी तरह से पुरूष सत्ता का समर्थन करते है। गोपाल प्रसाद लालची हैं और अपने बेटे का विवाह अशिक्षित या कम शिक्षित लड़की से करवाना चाहते हैं। ऐसे लोगों के मध्य जागृति फ़ैलाने की आवश्यकता है। उनको आधुनिक समाज में शिक्षा के महत्व को समझाना चाहिए। समय और परिस्थिति अनुसार उनको खुद को बदलने की आवश्यकता है।

  • 0
What are you looking for?