Please give me Summary of Lesson No 10 Kamchor in Hindi class-8 please give it fast

कामचोर' पाठ से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें किसी भी काम को बड़ी सूझ-बूझ के साथ करना चाहिए वरना बिना सोचे समझे किया गया काम हमें मुसीबत में डाल सकता है। साथ ही बच्चों को समय रहते ही हर काम को करने के लिए उत्साहित करते रहना चाहिए वरना बच्चे आलसी और निकम्मे हो जाते हैं। ये कहानी इस्मत चुगताई द्वारा लिखित है। यह एक संयुक्त परिवार की कहानी है। इस घर में बच्चों की अच्छी-खासी फ़ौज है। इनकी देखभाल के लिए घरवालों ने बहुत-से नौकर रखे हुए हैं। बच्चों को हर वस्तु उनके हाथ में मिल जाती है। इसलिए सभी बच्चे आलसी और निकम्मे हो गए हैं। पिता उन्हें सुधारने के लिए काम में लगाते हैं परन्तु वे सारे घर में भूकंप की स्थिति पैदा कर देते हैं। वे सभी बच्चे घरवालों की परेशानियों का कारण बन जाते हैं।

  • 7
What are you looking for?