Please give me the answer of question number 2, question number 3 , question number 4 , and question number 5

Please send the answers of these questions it's urgent

मित्र

2- हिमालय की बेटियाँ' पाठ में लेखक नागार्जुन जी ने हिमालय और उससे निकलने वाली नदियों का सुंदर मानवीकरण किया है। उन्होंने अपने इस पाठ में हिमालय को पिता के रूप में, नदियों को उसकी पुत्रियों के रूप में और समुद्र को हिमालय के दामाद के रूप में चित्रित किया है। लेखक के मन के भाव जैसे शब्द बनकर इस गद्य में उभर रहे हैं। प्रकृति का बहुत सुंदर मानवीकरण किया गया है। ऐसा लगता है कि प्रकृति भी हम मानवों की ही भांति व्यवहार कर रही हो। वह विभिन्न स्थानों पर इन्हें भिन्न रूपों में देखते हैं। उनके लिए यह कहीं पर बेटी, कहीं पर माँ तो कहीं पर प्रेयसी के समान प्रतीत होती है। 

  • 0
Njjsjhd
  • 0
What are you looking for?